Lok Sabha Election 2024 Live: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

By संदीप दाहिमा | Published: April 26, 2024 06:58 AM2024-04-26T06:58:58+5:302024-04-26T20:24:32+5:30

Lok Sabha Election 2024, Phase 2: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

Lok Sabha Election Phase 2 Live Voting Continues on 88 seats in 13 states Kerala, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan | Lok Sabha Election 2024 Live: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

Lok Sabha Election 2024 Live: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

Highlights16 करोड़ मतदाता करेंगे दूसरे चरण में वोटिंगदूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। राज्यों में चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। आयोग ने बताया कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 ट्रांसजेंडर हैं। आयोग ने बताया कि 34.8 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

इस चरण में केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 1,202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 1,098 पुरुष एवं 102 महिलाएं हैं।

दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो गया था। मतदान एवं सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर, चार विशेष रेलगाड़ियों एवं 80,000 वाहनों को लगाया गया है।

LIVE

Get Latest Updates

05:56 PM

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है।

05:55 PM

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शाम पांच बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे संपन्न होगा। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हो रहा है।

05:55 PM

कमगढ़, मध्य प्रदेश: भाजपा नेता उमा भारती ने कहा, "पूरे देश में जितना काम इन 10 सालों में हुआ इतना पहले कभी नहीं हुआ। हमें विपक्ष को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है..."

05:45 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान प्रारंभ हुआ। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है...हमारे फील्ड के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं। हमने चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार व्यवस्था की है। 239 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां लगाई गई हैं। 8,900 निरीक्षक और उप निरीक्षक की नियुक्ती की गई है।"

05:44 PM

सम्भल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं उनके आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है। उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता जय जय कार करने में संकोच करते हों। उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए। जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है।"

05:43 PM

अयोध्या (यूपी): बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "पीएम मोदी 400 या 500 पार बोले। गारंटी से कुछ नहीं होता। अगर जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे। इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं। तो आपकी सचाई पता चल जाएगी।"

05:42 PM

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पालन पोषण किया। 2014 में मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, 10 वर्ष के अंदर पूरे देश से नक्सवाद समाप्त हुआ। लेकिन छत्तीसगढ़ में बच गया क्योंकि यहां भूपेश कका की पंजा छाप सरकार थी। जब आपने विष्णुदेव साय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। 4 महीने के अंदर ही प्रदेश से 90 नक्सलियों को समाप्त किया, 123 लोग अरेस्ट किए गए और सवा दो सौ लोग हथियार छोड़कर शरण में आए।"

05:14 PM

 

बमोरी, गुना (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरदित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया ने लोगों के साथ नृत्य किया।

05:01 PM

दानापुर, बिहार: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "PM जो आरोप लगा रहे हैं क्या वे अपने नेताओं का बयान नहीं सुन रहे हैं? उनके नेता कह रहे हैं कि हमें 400 पार करना है क्योंकि हम संविधान में संशोधन करना चाहते हैं...PM मोदी बिहार आ रहे हैं तो जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं कि 10 साल बीत गए, बिहार में कब फैक्ट्री लगेगी?...चीनी मिलों की चाय PM कब पीएंगे?"

 

04:19 PM

मुंगेर, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी। आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

04:19 PM

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें..."

 

02:45 PM

मणिपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मद्देनजर इंफाल में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई।

02:44 PM

अररिया, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...इन्होंने(कांग्रेस) यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है..."

02:43 PM

खजुराहो, छतरपुर: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजूराहो से उम्मीदवार वी.डी. शर्मा ने EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपेक्षित था। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है... लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के नेता, दिग्विजय सिंह जैसे लोग अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए EVM के नाम का दुरूपयोग करते हैं... न्यायालय को इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।"

02:02 PM

दूसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा-

असम 46.31%

बिहार 33.80%

छत्तीसगढ़ 53.09%

जम्मू और कश्मीर 42.88%

कर्नाटक 38.23% केरल 39.26%

मध्य प्रदेश 38.96% महाराष्ट्र 31.77%

मणिपुर 54.26%

राजस्थान 40.39%

त्रिपुरा 54.47%

उत्तर प्रदेश 35.73%

पश्चिम बंगाल 47.29%

 

 

12:55 PM

कटिहार, बिहार: शादी के अगले दिन दुल्हन मतदान के लिए पहुंची।

12:53 PM

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। 

द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।  संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

12:22 PM

मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है... TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे...CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है... TMC लगातार झूठ फैला रही है।"

12:22 PM

अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के पति रवि राणा ने कहा, "अमरावती का माहौल एकतरफा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्षेत्र में नवनीत राणा का जो काम है उसे पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। नवनीत राणा 3000 से अधिक मतों से चुनकर आएंगी।"

12:21 PM

भागलपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है... मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं..."

12:20 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र में संविधान को दस साल से जिस प्रकार मोदी सरकार ने बचा कर रखा है, आगे भी बचा कर रखेंगे...लालू प्रसाद यादव बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है।"

12:20 PM

 

तिरुवनंतपुरम, केरल: ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है... मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें..."

 

11:51 AM

भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज पूरे देश भर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग भारी संख्या में वोट दे रहे हैं। मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि सुरक्षित देश के लिए, समृद्ध देश के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए ऐसी पार्टी चुनिए जो अपने वादों पर खरी उतरे... देश भर में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुत उत्साह है... मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यदि आप पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे तो क्या ये देश सरिया कानून के आधार पर चलेगा? किस प्रकार का पंथ निरपेक्ष संविधान आप इस देश में चाहते हैं? ... भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्टता के साथ कहा है कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को लाएंगे..."

11:24 AM

अमरावती (महाराष्ट्र): अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "...कांग्रेस के लोग भी कहते हैं कि हमारा राहुल बाबू अब समझदार हो गया है। अगर किसी को 52 वर्ष समझदारी के लिए लगता है तो उसपर मुझे कुछ बोलना नहीं है...ऐसे 52 वर्ष के समझदार को अभी और 50 वर्ष लगेंगे इस देश की महिलाओं का सोना और संपत्ति छीनने के लिए..."

11:24 AM

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट पर जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा भी मैदान में हैं। लेकिन इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को रूप में उतरे पप्पू यादव ने माहौल गर्म कर के रखा है। पप्पू यादव पूर्णिया से तीन बार और कुल पांच बार सांसद रह चुके हैं।

चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया और उन्हें उम्मीद थी कि पूर्णिया से उन्हें टिकट मिल जाएगा। लेकिन ये सीट महागठबंधन में राजद के खाते में आई और लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से जदयू छोड़कर आई बीमा भारती को प्रत्याशी बना दिया। पप्पू यादव ने इस अपने साथ धोखा बताते हुए निर्दलीय उम्मीदवार को रूप में ताल ठोक दी। अब यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 

https://www.lokmatnews.in/india/purnia-lok-sabha-sea-pappu-yadav-fielded-independent-candidate-jdu-rjd-bihar-b659/

11:23 AM

तिरुवनंतपुरम, केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं. क्योंकि मैंने क्षेत्र में एक छोर से दूसरे छोर तक सामंजस्य देखा है... जनता ने मुझे तीन चुनावों में वही उत्साह, समर्थन और सद्भावना दी है जो मुझे मिलने वाली है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं विजेता के रूप में सामने आऊंगा।"

11:08 AM

हसन, कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और JDS प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने मतदान किया।

11:07 AM

अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने मतदान किया।

10:25 AM

केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है... हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं... यह ऐसा चुनाव है जो मेरे अपने भविष्य से कहीं अधिक बड़ा है, यह भारत के भविष्य के लिए है। हम यहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए आए हैं... वामपंथियों का दावा है कि वे भी भाजपा के आलोचक हैं लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, मैं केवल यही सवाल पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं कहा?..."

09:47 AM

बेंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, "आज कर्नाटक में जश्न का दिन है। यह लोकतंत्र का त्योहार है... मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें... यदि आप मतदान नहीं करते हैं, तो हम अपना वोट पंजीकृत नहीं कर रहे हैं... पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र में जबरदस्त विकास हुआ है..."

 

09:46 AM

बालुरघाट, दक्षिण दिनाजपुर: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "हमने मतदान कर दिया है, यह लोकतंत्र का सबसे पड़ा उत्सव है। सभी इसमें हिस्सा लें और देश के लिए मतदान करें..."

09:46 AM

राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।"

09:45 AM

भागलुपर, बिहार: अभिनेत्री नेहा शर्मा और उनके पिता व भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने मतदान किया।

 

09:45 AM

भागलपुर, बिहार: भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा, "मतदाताओं से अपील है कि अपने वोट की कीमत को समझें और आकर वोट करें..."

09:44 AM

पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया।

09:44 AM

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा... हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें..."

09:43 AM

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं... देश में एक मजबूत नेतृत्व, जिसने इस देश को आगे बढ़ाया, हमारे सामर्थ को बढ़ाया है... ऐसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मतदान करने निकलें..."

09:25 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: