Lok Sabha Elections 2024: शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी और वामदलों के बीच समझौते का आरोप लगाया, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से है मुकाबला
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 26, 2024 10:39 AM2024-04-26T10:39:07+5:302024-04-26T10:40:43+5:30
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने राज्य में भाजपा और वामपंथी दलों के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। शशि थरूर ने कहा है कि हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है लेकिन दोनों दल मुझ पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।
Lok Sabha Elections 2024: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने राज्य में भाजपा और वामपंथी दलों के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। शशि थरूर ने कहा है कि हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है लेकिन दोनों दल मुझ पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।
शशि थरूर ने कहा, "मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है... हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं... यह ऐसा चुनाव है जो मेरे अपने भविष्य से कहीं अधिक बड़ा है, यह भारत के भविष्य के लिए है। हम यहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए आए हैं... वामपंथियों का दावा है कि वे भी भाजपा के आलोचक हैं लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, मैं केवल यही सवाल पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं कहा?..."
#WATCHकेरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों… pic.twitter.com/14nPuhBe8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर को चुनौती दे रहे हैं। थरूर तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर ने वोट डालने के बाद कहा, "पिछले 15-20 वर्षों से तिरुवनंतपुरम में और कई लोगों के जीवन में बहुत कम प्रगति हुई है, जो कई समस्याओं से पीड़ित हैं और उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आज बाहर निकलें और मतदान करें। यह है एक महत्वपूर्ण दिन, न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि तिरुवनंतपुरम के भविष्य और आपके अपने परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए।"
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "चुनाव और वोटिंग एक ऐसी बात हैस जिसे हम सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। मतदान प्रत्येक नागरिक का एक मौलिक कर्तव्य है और मुझे आशा है कि इस बार के चुनाव में हर कोई घर से बाहर आएगा और तिरुवनंतपुरम में परिवर्तन के लिए वोट करेगा।"
बता दें कि केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया और मतदान के पहले एक घंटे के बाद राज्य में 5.62 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए 66,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और एक व्यापक वेबकास्टिंग प्रणाली के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर सीधे नजर रखी जा रही है। इस चुनाव में करीब 2.75 करोड़ मतदाता 194 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। केरल में दो केंद्रीय मंत्री, कई मौजूदा सांसद, एक राज्य मंत्री, तीन अभिनेता और कुछ विधायकों की किस्मत दांव पर है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्च, कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राज्य में जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था।