Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार के अररिया और मुंगेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, जानिए समय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2024 10:18 AM2024-04-26T10:18:17+5:302024-04-26T10:20:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के अररिया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया व मुंगेर में क्रमशः दोपहर 12.45 और 2.45 बजे अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi will address election meetings in Araria and Munger Bihar | Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार के अररिया और मुंगेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, जानिए समय

(फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में जनसभा करेंगेअररिया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगेअररिया में 7 मई और मुंगेर में 13 मई को मतदान होना है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के अररिया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया व मुंगेर में क्रमशः दोपहर 12.45 और 2.45 बजे अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

अररिया, बिहार की उन पांच लोकसभा सीटों (अन्य चार खगडिया, झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा) में से एक है जहां तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। अररिया में भाजपा के मौजूदा सांसद प्रदीप कुमार सिंह का मुख्य रूप से मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शाहनवाज आलम से है। मुंगेर, बिहार की उन पांच लोकसभा सीटों (अन्य चार बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर और उजियारपुर) में से एक है जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। 

मुंगेर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुख्य रूप से मुकाबला राजद प्रत्याशी बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता से है। बिहार में राजग में शामिल भाजपा 17 सीटों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 16 सीटों, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीट तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर आपसी तालमेल के साथ चुनाव लड़ रही है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। राज्यों में चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। आयोग ने बताया कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 ट्रांसजेंडर हैं। आयोग ने बताया कि 34.8 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

Web Title: PM Narendra Modi will address election meetings in Araria and Munger Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे