googleNewsNext

1 April से 10 सरकारी बैकों के विलय से बनेंगे 4 बैंक, जानिए आपके ऊपर पड़ेगा क्या असर

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 30, 2020 09:07 AM2020-03-30T09:07:33+5:302020-03-30T09:07:33+5:30

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन के बावजूद 10 सरकारी बैंकों के विलय का काम पटरी पर है. आपका बैंक बदलने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अधिसूचना जारी की है कि 1 अप्रैल से सार्वजनिक क्षेत्रों के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनेंगे। कैबिनेट ने इस महीने की शुरुआत में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बैंकों के विलय की योजना पटरी पर है और एक अप्रैल से इस पर अमल शुरू हो जायेगा। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से बैंक का किसमें विलय होगा। इसके अलावा आपके ऊपर इस विलय का क्या असर पड़ेगा?

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनबैंकों का विलयभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)Coronavirus LockdownBanks MergerRBI