Manmohan Singh ने PM Modi को Letter लिखकर दी नसीहत, कहा- अपने बयान से China को मौका न दें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2020 13:18 IST2020-06-22T13:18:01+5:302020-06-22T13:18:01+5:30
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना में हिंसक झड़प और सीमा पर तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कहना है कि पीएम को लद्दाख टकराव पर बयान के बाद अपने शब्दों के प्रति सावधान रहना चाहिए। पीएम चीन को अपने शब्दों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री को अपने बयान से चीन के षडयंत्रकारी रुख को बल नहीं देने को भी कहा। मनमोहन सिंह ने साथ ही कहा है कि शहीद कर्नल संतोश बाबू और अन्य जवानों की शहादत को पूरा न्याय मिले, ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

















