googleNewsNext

क्या सुरभि और पारोमिता की शादी को मिलेगी कानूनी मान्यता?

By दीपक कुमार पन्त | Updated: January 5, 2022 20:33 IST2022-01-05T20:32:36+5:302022-01-05T20:33:04+5:30

Lesbian Wedding।क्या सुरभि और पारोमिता की शादी को मिलेगी कानूनी मान्यता?।LGBTQIA Identity।Gay।Nagpur। महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर की एक सगाई इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता हैं कि दो प्रेमी अगर जिद पर उतर आएं तो अपने प्यार को पाने के लिए पूरी दुनिया से भी लड़ बैठते हैं. ऐसी ही दास्तां नागपुर की सुरभि मित्रा और पारोमिता मुखर्जी की भी हैं.

टॅग्स :महाराष्ट्रMaharashtra