माफिया और महाराज से हारे कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट से घंटे भर पहले सीएम का इस्तीफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 17:43 IST2020-03-20T17:43:00+5:302020-03-20T17:43:00+5:30
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार दोपहर दो बजे होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने हाथ खड़े कर दिए. फ्लोर टेस्ट से पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया है. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है
अपने इस्तीफे में कमलनाथ ने लिखा, ‘‘मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दी है. मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है.सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति को फ्लोर टेस्ट के लिये शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने और यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक पूरी करने के निर्देश दिये थे. कमलनाथ ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए पहले ही इस्तीफ सौंप दिया.

















