googleNewsNext

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी SSG हुए कैमरे में कैद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2019 03:32 PM2019-09-18T15:32:01+5:302019-09-18T16:32:28+5:30


अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में भारत के पूंछ नदी के किनारे स्थित केजी सेक्टर में पाकिस्तानी एसएसजी जवान हुए भारतीय कैमरे में क़ैद। पाकिस्तानी सैनिकों को जब अहसास हुआ कि भारत द्वारा लगाए गये ख़ुफिया कैमरा उनपर नज़र रखे हुए है तो वो तुरंत निकटतम पाकिस्तानी चौकी की तरफ लौट गये। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में पाकिस्तानी एसएसजी जवानों को देखा जा सकता है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली भारतीय संविधान की धारा 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानjammu kashmirPakistan