Karnataka SSLC Result 2024: 10वीं के परिणाम आज हो सकते हैं घोषित, पढ़ें कैसे करना होगा चेक

By आकाश चौरसिया | Published: May 8, 2024 11:08 AM2024-05-08T11:08:22+5:302024-05-08T11:21:25+5:30

Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक माध्यमिक विद्यालय की 10वींं परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर देख पाएंगे। हालांकि, अभी नतीजे जारी नहीं हुए हैं।

Karnataka SSLC Result 2024 10th result will announce soon learn how to check | Karnataka SSLC Result 2024: 10वीं के परिणाम आज हो सकते हैं घोषित, पढ़ें कैसे करना होगा चेक

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक माध्यमिक विद्यालय के 10वीं परीक्षा के परिणाम आज हो सकते हैं जारीयहां पढ़िए कैसे करना होगा चेक SSLC परीक्षा 25 मार्च से शुरू हुई थी, जो 6 अप्रैल, 2024 को खत्म हुई

Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक माध्यमिक विद्यालय के 10वीं परीक्षा के नतीजे आज बोर्ड घोषित कर सकता है। जो उम्मीदवार राज्य भर में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे कर्नाटक परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर KSEAB कक्षा 10 के परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको लिंक kseab.karnataka.gov.in पर भी  नतीजें उपलब्ध होंगे।

बताते चले कि SSLC की परीक्षा 25 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 6 अप्रैल, 2024 को खत्म हुई। इसके साथ प्रेक्टिकल और ओरल परीक्षा जेटीएस छात्रों की परीक्षा 8 अप्रैल, 2024 को संपन्न हुई थी। यही नहीं परीक्षा के लिए 3 घंटे के अलावा 40 मिनट अलग से दिए गए थे, इनके साथ विकलांग बच्चों को 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था। 

पूरे प्रदेश भर में कुल 8 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए सम्मलित हुए। हालांकि, पिछले साल पास होने का प्रतिशत 83.39 फीसद ही रहा था। 

इस बात पर गौर करिए कि जैसे ही आपके नतीजे घोषित किए जाएंगे, आपको तुरंत कर्नाटक एसएसएलसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन डिटेल्स भरनी होंगी। साथ ही ये भी बताना होगी कि आप किस विषय से पढ़ रहे हैं, या कहीं आप विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र तो नहीं हैं।

SSLC के रिजल्ट karresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे, इसके साथ छात्र sslc.karnataka.gov.in पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं। 2023 में, KSEEB द्वारा आयोजित SSLC या कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के परिणाम आज, 8 मई को घोषित किए गए।

KSEEB 10th Result: ऐसे मार्कशीट डॉउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन?
-सबसे पहले आपको karresults.nic.in. पर जाना होगा

-मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें

-अपनी ई-मार्कशीट जांचें और डाउनलोड करें

Web Title: Karnataka SSLC Result 2024 10th result will announce soon learn how to check

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे