Petrol Diesel Price Today: आंध्र प्रदेश में पेट्रोल के दाम हुए इतने कम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

By आकाश चौरसिया | Published: May 8, 2024 09:47 AM2024-05-08T09:47:56+5:302024-05-08T10:00:30+5:30

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 8 मई, 2024 के लिए जारी कर दिए हैं। आज फिर से एक बार तेल कंपनियों में प्राइस में कुछ कमी की है। 

Petrol Diesel Price reduced in Andhra Pradesh know what is price in your city | Petrol Diesel Price Today: आंध्र प्रदेश में पेट्रोल के दाम हुए इतने कम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

फाइल फोटो

Highlightsआंध्र प्रदेश में 58 पैसे से आई गिरावटइसके अलावा यूपी, गोवा, गुजरात, हरियाणा में भी कुछ कटौती की हैजानिए आपके शहर में क्या है ताजे रेट

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 8 मई, 2024 के लिए जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम क्या हैं। एक बात और यहां ध्यान देने वाले हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 मार्च, 2024 को आखिर बार बदलाव हुए थे। लेकिन, आज फिर से एक बार तेल कंपनियों में प्राइस में कुछ कमी की है। 

दूसरी तरफ कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी। हालांकि अब इसमें कमी देखी जा रही है. कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रही हैं।

देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होते हैं। तेल कंपनियों ने 3 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, 7 मई को भी देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं महानगरों में ईंधन की कीमतें क्या हैं।

8 मई तक, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जारी रही, 104.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर थी। 8 मई तक डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली पेट्रोल की कीमत आज तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। 

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में पेट्रोल के दाम 58 पैसे कम हुए और अब रेट 108.98 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल के दाम 53 पैसे की गिरावट आ गई और कीमत 96.87 रुपए प्रति लीटर है। इसके साथ गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश में भी दाम में गिरावट हुई।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.34 रुपए है। जबकि, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम भी 90.76 रुपए हुआ। 

वहीं, दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.83 रु और डीजल के दाम 87.96 रुपए प्रति लीटर हुआ

लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.65 रु और डीजल के दाम 87.76 रुपए प्रति लीटर 

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 99.84 रु और डीजल के दाम 85.93 रु प्रति लीटर है

हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.65 रु प्रति लीटर हुए

वहीं, जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु और डीजल के दाम 90.36 रुपए प्रति लीटर

Web Title: Petrol Diesel Price reduced in Andhra Pradesh know what is price in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे