देश को Bajaj Scooter देने वाले Rahul Bajaj का निधन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2022 17:53 IST2022-02-12T17:53:11+5:302022-02-12T17:53:21+5:30
Rahul Bajaj Dies at 83।बजाज मोटर्स के संस्थापक और देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का पुणे में निधन हो गया. वे 83 साल के थे, बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. राहुल बजाज भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उद्योगपति और महात्मा गांधी के प्रमुख समर्थक रहे जमनालाल बजाज के पोते थे. उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा गया.

















