googleNewsNext

कोरोना वॉरियर्स को सेना की सलामी, अस्पतालों पर हुई पुष्पवर्षा

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 3, 2020 11:00 IST2020-05-03T11:00:53+5:302020-05-03T11:00:53+5:30

ज्यादातर जंग में सरहद पर आर्म्ड फोर्सेस मोर्चा संभालती है. लेकिन इस वक्त अदृश्य दुश्मन कोरोना के खिलाफ जो जंग चल रही है उसमें मेडिकल स्टॉफ, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा है। इन्हीं कोरोना के कर्मवीरों के सम्मान में आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश करेंगे. सेना के तीनों अंग कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन वर्कर्स का आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा करेंगे। अस्पतालों के बाहर आर्मी बैंड की धुनें बजाई जाएंगी. समुद्र में खड़े जहाजों पर रोशनी की जाएगी. लड़ाकू विमान फ्लाई-पास्ट करेंगे. ये नजारा आज पूरे भारत में देखने को मिलेगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टऑप जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी.

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियन एयर फोर्सभारतीय सेनाCoronavirusindian air forceIndian army