googleNewsNext

India China Border: चीन पर उल्टा पर पड़ गया पैंगोंग में घुसपैठ का दांव, ऊंचाई पर डंटे भारतीय जवान

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2020 13:15 IST2020-09-03T13:15:28+5:302020-09-03T13:15:28+5:30

29-30 अगस्त की रात पैगोंग सो के दक्षिणी छोर पर चीन की हिमाकत उसी के लिए मुसीबत बन गई है। चीनी सैनिक रात के अंधेरे में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को ना सिर्फ खदेड़ा बल्कि कई एडवांस लोकेशन पर भी अपनी पोजिशन ले ली है। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से लिखा है कि चीन के हमले के जवाब में भारत के स्पेशल ऑपरेशन्स बटालियन ने पैंगोंग झील के पास पहाड़ी पर एक स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत की इस तगड़ी कार्रवाई के बाद चीन बौखला गया है। शायद यही वजह की बातचीत की टेबल पर वो बैकफुट में है और भारत बेहतर तरीके से बारगेनिंग कर सकता है।

टॅग्स :चीनइंडियालद्दाखChinaIndiaLadakh