India-Bhutan Tension: भूटान ने नहीं रोका था भारत के गांव का पानी, सरकार ने बताया अब पूरा सच
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 26, 2020 17:33 IST2020-06-26T17:33:38+5:302020-06-26T17:33:38+5:30
चीन और नेपाल के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच गुरुवार (25 जून) को खबर आई कि भूटान ने भारत के एक गांव जो असम में पड़ता है उसका पानी रोक दिया है। भूटान सरकार के विदेश मंत्रालय ने अब इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भूटान ने भारत के किसी भी गांव का पानी नहीं रोका है। सफाई देते हुए भूटान की सरकार ने कहा कि वह गलतफहमी का हिस्सा था। जिसे अब दूर कर लिया गया है।

















