googleNewsNext

Nirbhaya Case में Delhi Govt ने President Kovind से की दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 3, 2020 11:31 AM2020-03-03T11:31:29+5:302020-03-03T11:31:29+5:30

दिल्ली सरकार ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोशी पवन गुप्ता की दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश सोमवार को की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से दया याचिका मिलने के कुछ ही मिनटों के बाद यह सिफारिश की। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मृत्युदंड की सजा पाए चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। यह रोक तब तक रहेगी जब तक कि दोषियों की दया याचिका पर फैसला नहीं हो जाता। बीते छह हफ्तों में यह तीसरा मौका है जब चारों आरोपियों की फांसी की टाली गई है। चारों दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे एक साथ फांसी दी जानी थी।

टॅग्स :निर्भया केसनिर्भया गैंगरेपअरविन्द केजरीवालNirbhaya CaseNirbhaya GangrapeArvind Kejriwal