Israel–Hamas war: बेंजामिन नेतन्याहू और हमास नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग, जानें मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 20, 2024 05:45 PM2024-05-20T17:45:41+5:302024-05-20T17:47:01+5:30

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने युद्ध अपराधों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग की है।

Demand to issue arrest warrant against Benjamin Netanyahu Hamas leaders International Criminal Court | Israel–Hamas war: बेंजामिन नेतन्याहू और हमास नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग, जानें मामला

नेतन्याहू और हमास नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग

Highlightsयुद्ध अपराधों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने की मांग करीम खान ने कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है

Israel–Hamas war: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने युद्ध अपराधों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग की है। करीम खान ने कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। 

करीम खान हमास नेता याह्या सिनवार और दो अन्य शीर्ष हमास नेताओं  मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी और हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिएह के के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रहे हैं। याह्या सिनवार हमास की सैन्य शाखा अल कासिम ब्रिगेड के मुखिया हैं। उन्होंने गाजा में इजरायल के सैन्य हमले को लेकर इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ वारंट की भी मांग की है। 

पिछले महीने रिपोर्टें सामने आईं थीं कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक गाजा में जारी बमबारी को लेकर कार्रवाई पर विचार कर रहे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेतन्याहू ने कहा था कि इज़राइली सरकार और सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कोई भी आईसीसी गिरफ्तारी वारंट ऐतिहासिक अपमान होगा। 

बता दें कि इस बीच मध्य गाजा में एक इजराइली हवाई हमले जारी हैं। 19 मई को ध्य गाजा में एक इजराइली हवाई हमले में 27 लोग मारे गए। हमास के साथ आठ महीने से चल रही लड़ाई ने और जोर पकड़ लिया है। हालांकि, युद्ध के बाद गाजा में कौन शासन करेगा, इस सवाल पर इजराइली नेता बंटे हुए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी वार कैबिनेट के दो अन्य सदस्यों से आलोचना का सामना करना पड़ा है। 

उनके मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेनी गांत्ज ने कहा है कि युद्ध के बाद गाजा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशासन को शामिल करते हुए आठ जून तक एक योजना नहीं बनाई जाती है तो वह सरकार से बाहर हो जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के नेतन्याहू और अन्य इजराइली नेताओं से रविवार को मिलने की उम्मीद है ताकि इजराइल को मान्यता देने के लिए सऊदी अरब के साथ एक महत्वाकांक्षी अमेरिकी योजना पर चर्चा की जा सके। 

Web Title: Demand to issue arrest warrant against Benjamin Netanyahu Hamas leaders International Criminal Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे