गुजरात का यह शख्स बंद है पाकिस्तानी जेल में, सजा समाप्त होने के बावजूद नहीं हुई रिहाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 9, 2018 17:50 IST2018-01-09T17:49:02+5:302018-01-09T17:50:23+5:30
पाकिस्तान की एक जेल में गुजरात बंद कच्छ का शख्स अपनी कैद की सजा समाप्त होने के...
पाकिस्तान की एक जेल में गुजरात बंद कच्छ का शख्स अपनी कैद की सजा समाप्त होने के एक साल बाद भी भारत वापस नहीं आ पाया है, क्योंकि गृह मंत्रालय ने उसकी नागरिकता का सत्यापन नहीं किया है। एक आरटीआई अर्जी के जवाब में यह बात सामने आई है कि गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर नाना दिनारा गांव के रहने वाले 51 साल के इस्माइल सम्मा अगस्त 2008 में लापता हो गए थे। वह मवेशियों को चराते हुए गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे। मुंबई के एनजीओ ‘पाकिस्तान-इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी’ के जतिन देसाई ने यह जानकारी दी। इस मुद्दे पर पिछले साल अगस्त में विदेश मंत्रालय में आरटीआई अर्जी दाखिल करने वाले देसाई को पिछले दिनों पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग की तरफ से जवाब मिला है।

















