FIght Against Coronavirus: 5 अप्रैल को नहीं होगा Power Grid Failure, Light Off करें अन्य Appliance नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2020 09:45 IST2020-04-05T09:45:38+5:302020-04-05T09:45:38+5:30
दुनिया भर में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकता को दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अपील की है। उन्होंने कहा कि रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की बजिली बंद रखें और दिया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च जलाएं।
इस दौरान बिजली ग्रिड की स्थिरता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है। कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए अपने घरों की बिजली बंद करने के दौरान आप पंखे, रेफ्रिजेरेटर, एसी को शुरू रखें।

















