googleNewsNext

Coronavirus के कहर के बीच Donald Trump ने PM Modi से मांगी Hydroxychloroquine Tablets

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 5, 2020 12:58 PM2020-04-05T12:58:58+5:302020-04-05T12:58:58+5:30

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर लंबी बातचीत की कोविड-19 से निपटने के उपायों पर चर्चा की। इसके अलावा ट्रंप ने पीएम मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है। आपको बता दें कि इस टेबलेट का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के इलाज में किया जा सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाली मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स मुहैया करवाने का अनुरोध किया है। भारत इसे रिलीज करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ट्रंप ने कहा, 'भारत बड़ी मात्रा में इस दवा को बनाता है। भारत की जनसंख्या 1 अरब से ज्यादा है. उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत होगी. मैंने पीएम मोदी से कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेजते हैं तो मैं आभारी रहूंगा.' ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह भी इस दवा को खाना चाहेंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसडोनाल्ड ट्रम्पनरेंद्र मोदीCoronavirusDonald TrumpNarendra Modi