googleNewsNext

दिल्ली पुलिस ने तोड़ा 'Boys Locker Room' का ताला, ग्रुप के 21 सदस्यों की पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 01:51 AM2020-05-06T01:51:08+5:302020-05-06T01:51:08+5:30

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम पर 'Boys Locker Room' ग्रुप के 21 सदस्यों की पहचान की है पहचान किए गए बालिग सदस्यों की जांच की जा रही हैBoys Locker Room ग्रुप नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें शेयर कने वाले और अश्लील बातें करता थादिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और इस काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे फोन भी बरामद कर लिया इस ग्रुप के नाबालिग सदस्यों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही हैइसमें शामिल कुछ लड़के दिल्ली के नामी स्कूलों के छात्र हैंपुलिस ने इंस्टाग्राम को समूह के अकाउंट की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए भी कहा हैBoys Locker Room मामले की कड़ी आलोचनाओं के बीच इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म से नाबालिग लड़कियों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री हटा ली दिल्ली महिला आयोग ने सोमवार को इस मामले में इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया थाअभी इससे निपटते उससे पहले ही ट्विटर पर एक और लॉकर रुम ट्रेंड करने लगा जिसका नाम है 'गर्ल्स लॉकर रुम'इस ग्रुप में भी वैसी अश्लील भद्दी चैट्स हैं जैसे कि 'Boys Locker Room' में है .

टॅग्स :दिल्ली क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली महिला आयोगस्वाति मालीवालइंस्टाग्रामदिल्ली पुलिसdelhi crimecrime news hindiDelhi Commission For WomenSwati MaliwalInstagramdelhi police