Narendra Modi In Malda: 'मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ', बंगाल की धरती से बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 26, 2024 11:47 AM2024-04-26T11:47:59+5:302024-04-26T11:55:27+5:30

Narendra Modi In Malda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने उत्तरी मालदा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Narendra Modi Malda Uttar West Bengal Lok Sabha Election 2024 live updates | Narendra Modi In Malda: 'मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ', बंगाल की धरती से बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, सुबह से ही लोग उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैंपीएम ने आगे कहा कि एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता थापहले लेफ्ट वालों ने और फिर टीएमसी वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया

Narendra Modi In Malda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने उत्तरी मालदा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा किअब तक की जो खबरें आ रही है, सुबह से ही लोग उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। जो लोग मतदान के लिए उत्साह से निकल पड़े हैं, मैं उनका बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं।

इस दौरान पीएम मोदी के नाम के नारे लगाए गए। पीएम ने कहा कि आप मुझे इतना प्रेम करते हैं, इतना स्नेह करते हैं, इससे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में पश्चिम बंगाल में पैदा हुआ था या तो अगले जन्म में बंगाल के किसी मां की कोख से पैदा होने वाला हूं। 

पीएम ने आगे कहा कि एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर टीएमसी वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी। टीएमसी के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती- हजारों करोड़ के स्कैम। घोटाले टीएमसी करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है। पीएम ने आगे कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं।

लेकिन टीएमसी सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो टीएमसी के नेता मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं। मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई टीएमसी ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है।

जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो टीएमसी ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और टीएमसी सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही। टीएमसी और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं।

Web Title: Narendra Modi Malda Uttar West Bengal Lok Sabha Election 2024 live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे