Karakat Lok Sabha Seat: 'मैं पीछे नहीं हटूंगा, मां का आशीर्वाद लेकर निकला हूं', पवन सिंह इस दिन करेंगे नामांकन
By धीरज मिश्रा | Published: April 26, 2024 11:11 AM2024-04-26T11:11:35+5:302024-04-26T11:14:57+5:30
Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस बात का संकेत तो उन्होंने कुछ दिनों पहले दे दिया था।
Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस बात का संकेत तो उन्होंने कुछ दिनों पहले दे दिया था। वह बीते दिनों पहले काराकाट लोकसभा में रोड शो करते हुए भी नजर आए थे। अब उनका नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पवन सिंह कह रहे हैं कि मां का आशीर्वाद लेकर एक बेटा निकला है। मैं चुनाव लड़ रहा हूं, पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। पवन सिंह ने कहा कि यहां की जनता से जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, उसे पाकर मेरा मनोबल और बढ़ गया है।
Bihar, Rohtas: Independent candidate and singer Pawan Singh announces candidacy for the Karakat Lok Sabha seat, says, 'I will file my nomination on May 9th with my mother's blessings.' pic.twitter.com/9zn3aMxVCD
— IANS (@ians_india) April 26, 2024
पवन सिंह ने बताया कि वह काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 9 मई को नामांकन करेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, बाद में पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। पवन अब निर्दलीय ही मैदान में उतर रहे हैं। पवन के उतरने से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बिहार दौरे पर जब दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि वह पवन सिंह से बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे।
देखें वीडियो, पटना आते ही कन्हैया पर मनोज तिवारी खूब फायर, पवन सिंह से मिलेंगे, नहीं माने तो..?...#ManojTiwary#KanhaiyaKumar#PawanSingh#TejashwiYadav#BiharNews#PatnaNewspic.twitter.com/4bXs4e3yj1
— Live Cities (@Live_Cities) April 24, 2024
नाम लिए साधा उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना
पवन सिंह ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि मोदी जी के विकास के काम पर। कब तक जनता आपको जीत दिलाएगी। हम यहां के लोकल हैं, इसलिए यह हमारा फर्ज है कि हम जनता के दुख तकलीफ को देखें, उनके साथ खड़े रहे। मैं यहां की जनता के साथ खड़ा रहूंगा।
कई सारे नेता बनते हुए देखे, लेकिन बिहार को बदलते हुए नहीं देखे: खेसारी
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) April 23, 2024
काराकाट से लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी ऐक्टर पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने दीं शुभकामनाएं। नेता के बच्चों को लेकर सुनिए क्या कहा।#KhesariLalYadav#PawanSingh#LokSabhaElections2024#Bihar | @khesariLYpic.twitter.com/b9oYrIRcj3
खेसारी लाल यादव मेरा छोटा भाई
पवन सिंह ने आगे कहा कि खेसारी लाल यादव मेरा छोटा भाई है और वह मेरे चुनाव प्रचार में आएगा। मैं उसे बुलाऊंगा। खेसारी ने भी बीते दिनों पहले पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर कहा था कि अच्छा है कि वह चुनाव लड़े रहे हैं मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।