googleNewsNext

Covid-19 Vaccine: Israel के बाद Italy के Scientists का दावा- दुनिया की पहली Coronavirus Vaccine बनाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 02:47 PM2020-05-06T14:47:12+5:302020-05-06T14:47:12+5:30

इटली ने दावा किया है कि उसने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैकसीन विकसित कर ली है। इस दावे के अनुसार ये वैक्सीन इंसानों पर काम कर सकती है। रोम के एक अस्पताल में किए गए परीक्षणों के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी सफलतापूर्वक तैयार हुए जो मानव कोशिकाओं पर भी काम करते हैं। इटली की ओर से ये दावा ऐसै मौके पर आया जब कोरोना से दुनिया भर में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसइटलीCoronavirusItaly