ओमीक्रॉन से निपटने के लिए वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाना होगा?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2021 20:28 IST2021-12-03T20:27:43+5:302021-12-03T20:28:20+5:30
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच भारत में भी बूस्टर डोज लगाने की मांग होने लगी हैं. बूस्टर डोज पर जोर देते हुए कोविड के खतरे पर नजर बनाए रखने के लिए सक्रिय तौर पर काम कर रहे INSACOG ने इसपर जोर दिया हैं.

















