googleNewsNext

कोरोना को लेकर चीन से आई डराने वाली खबर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2022 16:57 IST2022-03-14T16:57:00+5:302022-03-14T16:57:20+5:30

Covid-19 Cases in China । चीन में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. यहां रोजाना सामने आ रहे कोविड केसेस की वजह से कई शहरों में नए सिरे से लातडाउन और प्रतिबंधों का ऐलान किया है. बढ़ते मामलों के बीच 1 करोड़ 70 लाख की आबादी वाले शेनझेन शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है, इससे पहले चीन ने जिलिन प्रांत और 90 लाख की आबादी वाली इसकी राजधानी चांगचुन में भी बढ़ते कोविड केसेस के चलते लॉकडाउन का एलान किया था.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाचीनCOVID-19 IndiaChina