googleNewsNext

Corona Vaccinations: Corona Vaccine के Side Effect आए सामने, अब तक 2 लाख 24 हजार लोगों को लगा टीका

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 18, 2021 12:15 PM2021-01-18T12:15:54+5:302021-01-18T12:16:18+5:30

भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. लेकिन इस पर एक बुरी खबर भी रविवार को आई. जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी है उनमें से 447 लोगों को साइड इफेक्ट भी आये हैं. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है.

 

 

पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई. लेकिन कई लोगों में वैक्सीन का नकारात्मक असर देखा गया.रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक press confernce कर इसकी जानकारी दी और कहा है कि कोरोना वायरस टीकाकरण दिए जाने के बाद 16 और 17 जनवरी को 447  साइड इफेक्ट रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

 


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर मनोहर अगनानी ने बताया इनमें से एक मामले में, जिन्हें नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था, 24 घंटे के भीतर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं एक अन्य मरीज़ को भी एम्स दिल्ली से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि तीसरे मरीज़ एम्स ऋषिकेश में हैं और उनकी स्थिति भी अच्छी है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि ज़्यादातर मामलों में लोगों को हल्का बुखार, सिरदर्द और जी मिचलाने की शिकायत रही.

 

वही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें पहले चरण में कोरोना वायरस वैक्सीन 30 करोड़ लोगों को लगाने की योजना है. इनमे हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्क्स शामिल है इस वैक्सीन की दो डोज़ होंगी. इसमें पहली डोज़ और दूसरे डोज़ के बीच का अंतर 21 से 28 दिन का होगा.राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्र ने रविवार को कहा कि दो दिनों के दौरान देश में 2.24 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाये गए है. 

 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,788 नए मामले सामने आये है 145 और लोगों की मौत हुई है. 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India