googleNewsNext

मुरादाबाद में टीकाकरण के बाद वॉर्ड ब्वॉय की मौत, डॉक्टरों ने बताया हार्ट अटैक, बेटे ने लगाया ये आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2021 10:34 AM2021-01-18T10:34:51+5:302021-01-18T10:35:35+5:30

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना के टीकाकरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, यहां जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने वाले एक वार्ड ब्वाय की रविवार यानी 17 जनवरी को अचानक मौत हो गई। वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह की उम्र 46 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि शुरूआती रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। हालांकि परिजनों का आरोप है कि टीका लेकने के बाद उनकी तबियत पहले की तरह सामान्य नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था। परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद महिपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन कल जिला अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी। वहीं, खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग उनके घर पहुंचे। महिपाल को सीने में जकड़न और साँस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसuttar pradeshCoronavirus