लाइव न्यूज़ :

Bird Flu: Delhi में 4 दिन में 50 कौओं की मौत से मचा हड़कंप, जांच के लिए भेजा गया नमूना!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 09, 2021 3:43 PM

Open in App
 देशभर में फैले बर्ड फ्लू के  बाद अब दिल्‍ली में भी कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है. देश में ‘ बर्ड फ्लू’ के खतरे के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 35 कौवों की मौत हो गई है और जांच के लिए उनके नमूनों को प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि पिछले तीन से चार दिनों में दिल्ली के तीन क्षेत्रों में लगभग 50 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर कौवे हैं। विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने कहा,‘‘ हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है।’’ दिल्ली में मरे पक्षियों में इस बात की पुष्टि होना बाकी कि क्या ये मौतें ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से हुई हैं!डॉ. राकेश सिंह ने कहा, ‘‘ लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से हुई हैं।’’ एक बयान में कहा गया, ‘‘उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भेजा गया।’’ बयान में कहा गया, "पार्क में सत्रह कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए। शेष मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया।" डीडीए पार्क, द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया। नमूनों को शनिवार को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आईसीएआर, भोपाल भेजा जाएगाबयान में कहा गया कि एकत्रित नमूनों को शनिवार को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आईसीएआर, भोपाल भेजा जाएगा। पश्चिम जिले के हस्तसाल गांव के डीडीए पार्क में सोलह कौवे मृत पाए गए और वहां एकत्र किए गए चार नमूनों को उत्तरी क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला, जालंधर भेजा गया। केंद्र ने बुधवार को कहा था कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में 12 जगहों से बर्ड फ्लू के मामले आ रहे हैं, वहीं पंचकूला के ‘पॉल्ट्री फॉर्म’ में बड़ी संख्या में मुर्गियों की असामान्य मौत के बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट है। मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शहर में अभी तक ‘बर्ड फ्लू’ का कोई मामला नहीं है- उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शहर में अभी तक ‘बर्ड फ्लू’ का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले ‘पॉल्ट्री’ पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संभावित ‘हॉट स्पॉट’ पर नजर रखने के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें गठित की गई हैं। सिसोदिया ने मुर्गी बाजारों, जलाशयों, चिड़िया घरों और अन्य संभावित जगहों पर नजर रखने को कहा है। इनमें गाजीपुर मछली और मुर्गी बाजार, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली चिड़िया घर और डीडीए के पार्कों में बने छोटे-छोटे तालाब शामिल हैं।  सरकार ने छह राज्यों में बर्डफ्लू की पुष्टि की बात कही है-अब तक देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी हैकेंद्र सरकार ने कहा कि अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की दस्तक की पुष्टि हुई है। केंद्र ने इन छह राज्यों से कार्ययोजना के मुताबिक एवियन इन्फ्लुएंजा पर रोकथाम के लिए कहा है।  हालांकि आशंका इस बात की है कि कुछ और राज्य भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में सरकार को कोशिशों की बीच लोगों को भी ऐहतियात बरतना जरूरी है. सरकार ने कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
टॅग्स :बर्ड फ्लू
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वBird flu: अमेरिका और दुनिया भर में फैल रहा बर्ड फ्लू, बन सकता है मानव महामारी, कई पशु विज्ञानी चिंतित

भारतBird flu: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रांची स्थित आवास पर बर्ड फ्लू ने दे दी दस्तक, 8 मुर्गियों की मौत, बोकारो में 3856 मुर्गियों और बत्तखों को मारा

भारतझारखंड में ‘बर्ड फ्लू’ का प्रकोप, वायरस को रोकने के लिए करीब 4,000 मुर्गियां और बत्तखों को मारा जाएगा

स्वास्थ्यKerala Bird flu: कोझिकोड सरकारी मुर्गी पालन केंद्र पर बर्ड फ्लू का कहर, 1800 मुर्गियों की मौत, राहत तेज

विश्वBird flu H5: अमेरिका के कोलोराडो में बर्ड फ्लू एच5 का पहला केस आया सामने, सतर्क हुईं एजेंसियां

भारत अधिक खबरें

भारतMukhtar Ansari Death: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण हुआ खुलासा, कार्डियक अरेस्ट मौत की वजह, विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा

भारतगृह मंत्रालय ने दी सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी, AAP की बढ़ी मुश्किलें

भारतWeather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज रात भारी बारिश, आंधी-तूफान आने की संभावना, आईएमडी ने की भविष्यवाणी

भारतMandi Lok Sabha Seat: मोदी को अपना परिवार नहीं मानतीं कंगना रनौत!, नहीं लिखा 'मोदी का परिवार'

भारतPatna High Court: पत्नी को 'भूत' या 'पिशाच' कहना ‘क्रूरता’ नहीं, पटना हाईकोर्ट ने क्रूरता के आरोप किए रद्द