Patna High Court: पत्नी को 'भूत' या 'पिशाच' कहना ‘क्रूरता’ नहीं, पटना हाईकोर्ट ने क्रूरता के आरोप किए रद्द

By धीरज मिश्रा | Published: March 29, 2024 06:01 PM2024-03-29T18:01:52+5:302024-03-29T18:06:23+5:30

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 498ए के तहत पति पर लगे क्रूरता के आरोप रद्द कर दिए। साथ ही कहा कि एक पति द्वारा अपनी पत्नी को 'भूत' या 'पिसाच' (पिशाच) कहना क्रूरता का कार्य नहीं है।

Patna High Court cruelty husband conviction wife bhoot pishach | Patna High Court: पत्नी को 'भूत' या 'पिशाच' कहना ‘क्रूरता’ नहीं, पटना हाईकोर्ट ने क्रूरता के आरोप किए रद्द

फाइल फोटो

Highlightsपटना हाईकोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 498ए के तहत पति पर लगे क्रूरता के आरोप रद्द कर दिएएक पति द्वारा अपनी पत्नी को 'भूत' या 'पिसाच' (पिशाच) कहना क्रूरता का कार्य नहीं हैवैवाहिक संबंधों में विशेष रूप से असफल वैवाहिक संबंधों में ऐसी घटनाएं होती हैं

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 498ए के तहत पति पर लगे क्रूरता के आरोप रद्द कर दिए। साथ ही कहा कि एक पति द्वारा अपनी पत्नी को 'भूत' या 'पिसाच' (पिशाच) कहना क्रूरता का कार्य नहीं है। न्यायमूर्ति बिबेक चौधरी की पीठ ने कहा कि वैवाहिक संबंधों में विशेष रूप से असफल वैवाहिक संबंधों में ऐसी घटनाएं होती हैं जहां पति और पत्नी दोनों गंदी भाषा का उपयोग करके एक-दूसरे के साथ दुर्व्यवहार करते हैं

हालांकि ऐसे सभी आरोप "क्रूरता" के दायरे में नहीं आते हैं। अदालत ने आईपीसी की धारा 498ए और दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत एक पति की सजा को रद्द करते हुए ये टिप्पणियां कीं हैं। अदालत ने पति द्वारा बिहारशरीफ के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नालंदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पारित उसकी सजा के आदेश को बरकरार रखने के आदेश को चुनौती देने वाली पुनरीक्षण याचिका को स्वीकार कर लिया।

कोर्ट में वकील ने क्या दिया तर्क

दूसरी ओर पत्नी के पिता के वकील ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता के परिवार के सदस्य उसे भूत और पिशाच कहकर उसका दुरुपयोग करते थे और ऐसा कहकर उन्होंने उस पर अत्यधिक क्रूरता की। शुरुआत में अदालत ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि सिर्फ अपनी पत्नी को भूत और पिशाच कहकर पति ने अपनी पत्नी पर क्रूरता की। अदालत ने यह भी देखा कि यद्यपि पत्नी ने अपने साक्ष्य में कहा कि उसने अपने पिता को कई पत्रों के माध्यम से यातना के बारे में सूचित किया था, तथापि, मामले की सुनवाई के दौरान वास्तविक शिकायतकर्ता द्वारा एक भी पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था।

अदालत ने यह भी कहा कि यह दिखाने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया कि याचिकाकर्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से मारुति कार की मांग की थी और ऐसी मांग पूरी न होने पर पत्नी (वास्तव में शिकायतकर्ता की बेटी) के साथ क्रूरता की गई थी। अदालत ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि पति या उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई विशेष आरोप नहीं लगाए गए थे।

Web Title: Patna High Court cruelty husband conviction wife bhoot pishach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे