झारखंड में ‘बर्ड फ्लू’ का प्रकोप, वायरस को रोकने के लिए करीब 4,000 मुर्गियां और बत्तखों को मारा जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2023 07:34 PM2023-02-25T19:34:30+5:302023-02-25T19:34:30+5:30

प्राणी स्वास्थ्य एवं संरक्षण संस्थान के निदेशक डॉ बिपिन बिहारी महथा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “प्रभावित क्षेत्र (फार्म के एक किलोमीटर के दायरे) में मुर्गियों और बत्तखों सहित कुल 3,856 पक्षियों की पहचान की गई है।”

Outbreak of 'bird flu' in Jharkhand, around 4,000 chickens, ducks will be killed | झारखंड में ‘बर्ड फ्लू’ का प्रकोप, वायरस को रोकने के लिए करीब 4,000 मुर्गियां और बत्तखों को मारा जाएगा

झारखंड में ‘बर्ड फ्लू’ का प्रकोप, वायरस को रोकने के लिए करीब 4,000 मुर्गियां और बत्तखों को मारा जाएगा

Highlightsलोहांचल के फार्म में ‘कड़कनाथ’ नामक मुर्गे में “एवियन इंफ्लूएंजा” वायरस के एक प्रकार “एच5एन1” की पुष्टि हुईजहां 800 पक्षियों की मौत हो गई और 103 को मारना पड़ामुर्गियों और बत्तखों सहित कुल 3,856 पक्षियों में बर्ल्ड फ्लू की पहचान की गई

रांची: झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी “कुक्कुट फार्म” में “बर्ड फ्लू” फैलने के बाद मुर्गियों और बत्तखों सहित करीब 4,000 पक्षियों को मारा जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लोहांचल के फार्म में ‘कड़कनाथ’ नामक मुर्गे में “एवियन इंफ्लूएंजा” वायरस के एक प्रकार “एच5एन1” की पुष्टि हुई, जहां 800 पक्षियों की मौत हो गई और 103 को मारना पड़ा। 

प्राणी स्वास्थ्य एवं संरक्षण संस्थान के निदेशक डॉ बिपिन बिहारी महथा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “प्रभावित क्षेत्र (फार्म के एक किलोमीटर के दायरे) में मुर्गियों और बत्तखों सहित कुल 3,856 पक्षियों की पहचान की गई है।” उन्होंने बताया कि दो फरवरी को फार्म में पक्षियों के मरने के बाद नमूने परीक्षण के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए और फ्लू की पुष्टि हुई। 

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मुर्गे और बत्तख मारे जाएंगे, उनके लिए मुआवजा तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” जिला प्रशासन ने पहले ही फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है, जबकि 10 किलोमीटर के दायरे के क्षेत्रों को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही, प्रशासन ने जिले में मुर्गे और बत्तख की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Outbreak of 'bird flu' in Jharkhand, around 4,000 chickens, ducks will be killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे