Kerala Bird flu: कोझिकोड सरकारी मुर्गी पालन केंद्र पर बर्ड फ्लू का कहर, 1800 मुर्गियों की मौत, राहत तेज

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2023 04:25 PM2023-01-12T16:25:16+5:302023-01-12T16:26:09+5:30

Kerala Bird flu: केरल के कोझिकोड जिले में एक सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू फैलने की वजह से, कम से कम 1,800 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो गई है।

Kerala Bird flu 1800 birds dead due bird flu outbreak in state-run poultry farm Kerala's Kozhikode | Kerala Bird flu: कोझिकोड सरकारी मुर्गी पालन केंद्र पर बर्ड फ्लू का कहर, 1800 मुर्गियों की मौत, राहत तेज

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है मुर्गी पालन केन्द्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थीं।

Highlightsजिला पंचायत द्वारा संचालित स्थानीय फार्म में पोल्ट्री के बीच एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी का पता चला है। पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने केंद्र के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है मुर्गी पालन केन्द्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थीं।

कोझिकोडः केरल में फिर से बर्ड फ्लू का असर देखने को मिल रहा है। कोझिकोड जिले में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैलने के बाद संक्रमण के कारण कम से कम 1800 मुर्गियों की मौत हो गई। जिला पंचायत द्वारा संचालित स्थानीय फार्म में पोल्ट्री के बीच एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी का पता चला है। 

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के वायरस के एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी उस मुर्गी पालन केन्द्र की मुर्गियों में पाई गई जिसका संचालन जिला पंचायत करता है। अधिकारी ने बताया कि केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में केंद्र के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत हैं। नमूनों को सटीक जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है मुर्गी पालन केन्द्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थीं।

उनमें से अब तक संक्रमण के चलते 1800 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। बयान के अनुसार, जिला अधिकारियों के तत्वावधान में विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय के साथ मुर्गियों को मारा जाएगा तथा बीमारी की रोकथाम के लिए अन्य प्रयास किए जाएंगे।

Web Title: Kerala Bird flu 1800 birds dead due bird flu outbreak in state-run poultry farm Kerala's Kozhikode

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे