googleNewsNext

Asaduddin Owaisi ने UP Election Results को लेकर Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav पर साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2022 18:59 IST2022-03-11T18:58:59+5:302022-03-11T18:59:29+5:30

यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने हुंकार के साथ आगाज किया था. ओवैसी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ भी जुटती थी लेकिन इन चुनावों में यह भीड़ AIMIM के लिए वोटों में तब्दील होती नहीं दिखाई दी. अपनी पार्टी AIMIM को एक भी सीट न मिलने के बाद हैदाराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि उनकी लड़ाई मुस्लिम समाज में पॉलिटिकल लीडरशीप तैयार करने की लड़ाई है. जिसे वह लगातार जारी रखेंगे.

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावAsaduddin OwaisiAIMIMUttar Pradesh Assembly Election