googleNewsNext

IIMC फीस आंदोलन: जेएनयू के बाद आईआईएमसी में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर आंदोलन, छात्रों से सुनें उनका दर्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2019 14:59 IST2019-12-08T14:59:15+5:302019-12-08T14:59:15+5:30

रेडियो और टीवी पत्रकारिता के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की फीस 1,68,500 रुपये है, जबकि विज्ञापन तथा जनसंपर्क के लिए यह फीस 1,31,500 रुपये है, हिंदी पत्रकारिता के लिए यह फीस 95,500 रुपये, अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए यह फीस 95,500 रुपये और उर्दू पत्रकारिता के लिए 55,500 रुपये है।

Highlights। छात्रावास और भोजनालय का शुल्क महिलाओं के लिए लगभग 6,500 रुपये प्रति माह और पुरुषों के लिए 4,800 रुपये प्रति माह है।इससे पहले जेएनयू में छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में भारी प्रदर्शन हुआ।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में भी फैल गया। आईआईएमसी में छात्रों ने महंगी फीस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दावा किया कि आईआईएमसी प्रशासन ने उनके मुद्दों पर “आंख बंद” कर ली है।

टॅग्स :आईआईएमसीजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)IIMCJawaharlal Nehru University (JNU)