googleNewsNext

तिजोरी में रखे सोने का हुआ ये हाल-देखिये ये वीडियो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 22, 2017 08:57 AM2017-12-22T08:57:34+5:302017-12-22T08:58:17+5:30

ठगी करने वाले अक्सर लोहे को सोना बना देने का दावा करते हैं, पर मुंबई पुलिस के र�..

ठगी करने वाले अक्सर लोहे को सोना बना देने का दावा करते हैं, पर मुंबई पुलिस के रेकॉर्ड में एक ऐसा भी केस है, जिसमें सोने को लोहा बना दिया गया था।  22 साल पहले कस्टम वालों ने मुंबई एयरपोर्ट पर किसी यात्री के पास से 100-100 ग्राम के सोने के 33 बिस्कुट जब्त किए थे। बाकायदा पंचनामा कर इन बिस्कुट को एक लिफाफे के अंदर रखा गया। इसके बाद इन बिस्कुट को एयरपोर्ट के अंदर कस्टम विभाग के दफ्तर में बनी तिजोरी में रख दिया गया था। नियम यह है, जिसके पास से ये बिस्कुट जब्त किए गए, यदि वह इन्हें वापस लौटाने के लिए मुकदमा दायर न करे, तो इनकी नीलामी कर दी जाती है सन 1996 में कस्टम विभाग ने इन बिस्कुट की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जब तिजोरी में रखे लिफाफे को और फिर इस लिफाफे के भी अंदर वाले लिफाफे को खोला, तो उसमें सोने के बिस्कुट के बजाय लोहे के टुकड़े पड़े मिले इसके बाद पुलिस ने पिछले दो साल में यहां काम कर चुके कुल 60 लोगों को बुलाया। सब से पूछताछ की। सबसे बयान लिए और बयान के बाद कागज पर सबके दस्तखत भी जानबूझकर लिए, ताकि उनकी हैंडराइटिंग को पहचान की जा सके एक व्यक्ति आया शक के घेरे में इसी में एक शक के घेरे में आ गया जब उससे पूछताछ हुई, तो उसने कबूला कि उसने गिरफ्तारी से छह महीने पहले 33 सोने के बिस्कुट तिजोरी से चुराए थे |
 

टॅग्स :क्राइमयुट्यूब वीडियोCrimeYoutube Videos