googleNewsNext

बिहार के Sanoj Raj बने फर्स्ट करोड़पति

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 12, 2019 13:09 IST2019-09-12T13:09:13+5:302019-09-12T13:09:13+5:30

बिहार के सनोज राज ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन-11 के पहले करोड़पति बन इतिहास रच दिया है. इस बात की जानकारी सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से एक ट्वीट करके दी है. सोनी चैनल के इस प्रोमो में सनोज राज केबीसी सीजन 11 के म15वें सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीतते दिखायी दे रहे हैं.

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan