googleNewsNext

ऋतिक रोशन ने शेयर की 'सुपर 30' की खास तस्वीर

By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 8, 2019 13:47 IST2019-06-08T13:47:27+5:302019-06-08T13:47:27+5:30

ऋतिक रोशन ने अपनी 30 बच्चों की टीम के साथ फोटो शेयर की है। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि किरदार शिक्षक का था पर इस सेट पर मैं एक स्टूडेंट था। ये हैं मेरे #super30। इनकी तपस्या स्वभाव और उत्साह से मैंने बहुत कुछ सीखा है।

 

टॅग्स :ऋतिक रोशनHrithik Roshan