Deepika Padukone: मैं ट्रेंड फॉलो नहीं करती
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 19, 2019 00:12 IST2019-12-19T00:12:31+5:302019-12-19T00:12:31+5:30
दीपिका पादुकोण के इंटरव्यू की खास बातें
फैशन हमेशा आपका व्यक्तित्व जाहिर करता है। मैं ट्रेंड फॉलो नहीं करती। बल्कि मैं वो फॉलो करती हूं जो मुझे आत्म विश्वास देता है। बैंगलोर जैसे शहर से आकर बिना किसी बैकग्राउंड के यहां काम करना। मैं आज जहां हूं उसमें जो काम किया उसका बड़ा योगदान है।मुझे लगता है कि फिल्म और डिजिटल की लाइव ब्लर हुई है। जैसे कॉमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा की लाइन ब्लर हुई है।एक रिश्ते में आपको एक दूसरे के लिए इज्जत होनी चाहिए। सिर्फ मैं और रणवीर नहीं बल्कि हमारी फैमिली सेम पेज पर हैं।

















