बिग बॉस मना रहे हैं अपना जन्मदिन, देखे यहां
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2017 11:59 IST2017-12-30T15:56:39+5:302017-12-31T11:59:30+5:30
आज बिग बॉस का जन्मदिन है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिग बॉस की आवाज़ के पीछे असली चेहरा किसका ह�..
आज बिग बॉस का जन्मदिन है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिग बॉस की आवाज़ के पीछे असली चेहरा किसका है। बिग बॉस की आवाज़ देने वाले शख्स हैं अतुल कपूर। अतुल 50 साल के हो गए। वो पहले एक रेडियो चैनल के लिए काम करते थे, वहीं से ‘बिग बॉस’ के आयोजकों ने अतुल से संपर्क किया और उन्हें बिग बॉस के रूप में चुना। अतुल साल 2006 से बिग बॉस की आवाज़ दे रहे हैं जो आजतक जारी है बिग बॉस का चेहरा आजतक कोई घरवाला नहीं देख पाया। बिग बॉस की आवाज़ में एक रुआब है, वो भले ही नज़र नहीं आते हैं लेकिन अपनी मौजूदगी का एहसास ज़रूर घरवालों को कराते रहते हैं बिग बॉस के सीजन के दौरान घर के सदस्यों की तरह अतुल भी एक सीक्रेट रूम में रहते हैं। यहां वे अपने दोस्तों और परिवारवालों से भी नहीं मिल सकते हैं। यहां तक कि उनकी लोकेशन भी सीक्रेट रहती है। इस काम के लिए अतुल भारी-भरकम रकम लेते हैं। बिग बॉस फैन्स भी रियल बिग बॉस को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

















