googleNewsNext

60 साल पुराने "कमालिस्तान स्टूडियो" पर लगेगा ताला

By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 12, 2019 18:13 IST2019-06-12T18:13:49+5:302019-06-12T18:13:49+5:30


आरके स्टूडियो के बाद अब एक और 60 साल पुराना स्टूडियो बंद होने जा रहा है। हम जिस स्टूडियो की बात कर रहे हैं वो कमाल अमरोही स्टूडियो है लेकिन अब यह बंद होने जा रहा है। कई ब्लॉकस्टार फिल्में देने वाला कमाल अमरोही स्टूडियो कमालिस्तान स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियो ने लोगों को एक से एक नायाब फिल्में दी हैं। आरके स्टूडियो के बाद यहां भी अब देश का बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने की संभावना जताई जा रही है।

टॅग्स :कमाल अमरोहीKamal Amrohi