लाइव न्यूज़ :

ना पूछेंगे तारांकित प्रश्न, ना बनेगे सरकार के लिए समस्या! यूपी बीजेपी का अपने विधायकों को सलाह - अतारांकित प्रश्न ही पूछें

By राजेंद्र कुमार | Published: July 31, 2023 7:35 PM

विधानसभा के बीते सत्र में कई बार सत्तारूढ़ दल के विधायकों के तारांकित प्रश्न का विभागीय मंत्री उचित जवाब नहीं दे सके थे। ऐसे भी मौके आए जब अपने ही विधायकों के सवालों पर सरकार को घिरता देख संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को दखल देना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देप्रश्नकाल में विधायकों के जिन सवालों को शामिल किया जाता है वह तारांकित प्रश्न कहलाते हैंतारांकित प्रश्न के लिए विधानसभा में विभागवार दिन तय हैबीजेपी का अपने विधायकों को सलाह- तारांकित प्रश्न के बजाए अतारांकित प्रश्न ही पूछें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के किसी विधायक के सवाल पर विपक्षी दल सदन में योगी सरकार को घेरने ना पाए, इसके लिए सरकार और पार्टी के स्तर तैयारियां तेज हो गई। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी विधायकों से कहा गया है कि वह सदन में ज्यादा तारांकित प्रश्न ना लगाएं।

विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब सत्तापक्ष ने अपने सभी विधायकों को ये संदेश दिया है। ऐसे में अब सत्तारूढ़ दल के विधायक क्षेत्र की समस्या, शिकायतों के समाधान के लिए ज्यादा संख्या में अतारांकित प्रश्न ही लगाएंगे। ऐसा होने पर भाजपा के किसी भी विधायक के सवाल पर विपक्षी दल सदन में सरकार को घेर नहीं सकेंगे। और इस व्यवस्था के चलते सदन में भाजपा विधायको के सवाल भी सरकार के लिए कोई जोखिम नहीं खड़ा कर सकेंगे और ना ही कोई समस्या बनेंगे।

बीते बजट सत्र के दौरान योगी सरकार को अपने विधायकों के कई सवालों को लेकर सदन में विपक्षी दलों का निशाना बनना पड़ा था, इस कारण से इस बार यह व्यवस्था  लागू की जा रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र 7 से 11 अगस्त तक होगा। मानसून सत्र को सदन में चर्चा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सत्र के दौरान एक तरफ सरकार अपनी उपलब्धियां सदन में पेश करती है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करता। सरकार की खामियों को सदन में रखता है। योगी सरकार मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखेगी।

योगी सरकार की मंशा कम समय में अपने सारे काम निपटाने की है। ऐसे में योगी सरकार सदन में ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है, ताकि विपक्ष को उसे घेरने का कोई मुद्दा मिले। इसके चलते ही भाजपा विधायकों को संदेश दिया गया है कि वह ज्यादा तारांकित प्रश्न ना लगाएँ। और यदि किसी विभाग से जुड़ी कोई खास समस्या है तो संबंधित मंत्री या संसदीय कार्य मंत्री से बात कर उसका हल निकालें। ताकि सदन में भाजपा विधायक के लगाए सवाल पर विपक्षी दलों के नेता को सरकार से सवाल करने का मौका ना मिले।

इसलिए उठाया गया यह कदम :

विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्या और शिकायतों के समाधान के लिए हर विधायक तारांकित प्रश्न और अतारांकित प्रश्न पूछते हैं। तारांकित प्रश्न के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संबंधित विधायक या विपक्षी दल के विधायक सरकार से पूरक प्रश्न पूछते हैं। पूरक प्रश्न का जवाब नहीं दे पाने पर विपक्ष   की ओर से सदन में सरकार को घेरा जाता है। कई बार विपक्ष सदन का बर्हिगमन करता है। सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होने के चलते इससे जनता में संबंधित विभाग के सवाल का जवाब सरकार के स्तर से ना आने की स्थिति में सरकार की छवि खराब होती है।

विधानसभा के बीते सत्र में कई बार सत्तारूढ़ दल के विधायकों के तारांकित प्रश्न का विभागीय मंत्री उचित जवाब नहीं दे सके थे। ऐसे भी मौके आए जब अपने ही विधायकों के सवालों  पर सरकार को घिरता देख संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को दखल देना पड़ा। ऐसे में भाजपा नेताओं ने अपने विधायकों को तारांकित प्रश्न लगाने से बचाने की सलाह दे डाली है। भाजपा विधायकों के अनुसार तारांकित प्रश्न केवल नीतिगत विषय से जुड़े सवाल लगाए जाते हैं। प्रश्नकाल में विधायकों के जिन सवालों को शामिल किया जाता है वह तारांकित प्रश्न कहलाते हैं।

तारांकित प्रश्न के लिए विधानसभा में विभागवार दिन तय है। प्रश्न पर संबंधित विभाग के मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री या मुख्यमंत्री को सदन में जवाब पेश करना होता है। जबकि अतारांकित प्रश्न में विधायक अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए लगाते हैं। लेकिन संबंधित मंत्री को सदन में उसका जवाब नहीं देना होता है। प्रश्न का जवाब सीधे विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड होता है या संबंधित विधायक को भेज दिया जाता है। अतारांकित प्रश्न सरकार के लिए समस्या नहीं बनते, इसलिए भाजपा विधायकों को कहा गया है कि वह तारांकित प्रश्न के बजाए अतारांकित प्रश्न ही पूछें।

टॅग्स :BJPयोगी आदित्यनाथYogi AdityanathMLA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब दें, भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय पर एक्शन, मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टAgra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

उत्तर प्रदेशपूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन सजा पर रोक से किया इनकार

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ​विकास को लगेंगे पंख, लखनऊ और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

उत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप, 12वीं और 10वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश-शिवपाल समेत पार्टी के ये नेता रहे मौजूद