लाइव न्यूज़ :

दुनिया के टॉप 5 महंगे होटल में भारत भी शामिल, एक रात का किराया 29 लाख

By मेघना वर्मा | Updated: April 26, 2018 12:48 IST

मंहगे होटलों में तीसरे नंबर पर आता है न्‍यूयॉर्क का होटल जहां एक रात रहने पर आपको 36 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

Open in App

किसी टूर पर गए हों या ऑफिस के काम से शहर से बाहर जाना हो तो लोग अक्सर किसी होटल में रुकते हैं। आपने भी अभी तक खुद और अपने परिवार वालों के साथ अच्छे से अच्छे होटल की बुकिंग करवाई होगी। कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने शाही अंदाज में बने होटलों में रखने का आनंद उठाया होगा लेकिन आज हम जिन होटलों की बात करने जा रहे हैं वो शायद आप और हमारे जैसे माध्यम वर्ग के परिवार वालों के नसीब में ही नहीं है। इसका कारण ये हैं कि इन होटलों का किराया इतना मंहगा है जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती। इन शाही अंदाज के होटलों में एक रात रुकने की कीमत एक मर्सिडीज की कीमत से भी मंहगी होगी। हैरानी की बात ये हैं कि ये सारे होटल सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। 

1. द मार्क होटल, यूएसए

अमेरिका का न्‍यूयॉर्क शहर जितना खूबसूरत है उतने ही खूबसूरत हैं यहां बने होटल। दुनिया के सबसे मंहगे होटलों की बात करें तो ये पहले नंबर पर आता है। यहां बना द मार्क होटल काफी महंगा है। यहां पैंट हाऊस में एक रात का किराया करीब 55 लाख रुपए है। यहां आपको सभी सुख-सुविधाएं जैसे 24 घंटे सेलॉन और सूट टेलरिंग की सर्विस अन्य आदि सब कुछ मिलेगा।  

2. होटल प्रेजिडेंट विल्‍सन, स्‍विटजरलैंड

इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है  स्‍विटजरलैंड के होटल प्रेजिडेंट विल्सन होटल। यहां लगभग एक रात ठहरने का किराया 38 लाख रुपए है। इस होटल में 12 बेडरूम, 12 बाथरूम, हैलिपैड, सेनवे ग्रैंड पियानो, बिलियर्ड टेबल, बुलेटप्रूफ विंडो जैसी सुविधाएं मिलेगी। वहीं इसके टेरेस से आपको स्‍विटजरलैंड की खूबसूरती का नजारा देखने को मिलेगा। 

3. फोर सीजन होटल, यूएसए

मंहगे होटलों में तीसरे नंबर पर आता है न्‍यूयॉर्क में बने इस होटल में एक रात रहना चाहते है तो आपको 36 लाख रुपए खर्च करनो होंगे। खास बात ये है कि यहां आपको अनलिमिटेड शैंपेन और मसाज उपलब्ध करवाई जाएगी। इस होटल की खूबसूरती आपको इस होटल की ओर खींच ले आएगी।

छुट्टी में घूमिए कन्याकुमारी, यहां होता है दो समुद्रों का मिलन

4.  द रॉयल विला, ग्रीस

इस आलीशान होटल में रुकने के लिए आपको एक रात का 30 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इस होटल की खास बात ये है कि यहां आपको प्राइवेट जेट में घुमाया जाएगा और होटल के कर्मचारी आपको सेलिब्रिटी जैसा ही ट्रीट करेंगे। यहां के खाने का स्वाद भी आपको यहां लाने पर मजबूर कर देगा।  

5. राज पैलेस होटल, जयपुर

देश के सबसे मंहगे होटल की बात करें तो ये दर्जा जाता है राजस्थान के जयपुर में बना रॉयल राज पैलेस को। यहां का शाही अंदाज लोगों को यहां खींच लाता है। इस होटल की ख़ास बात ये है कि यहां की दीवारों को सोने की पत्ती, शीशे से बनाया गया है। यहां एक रात ठहरने का किराया 29 लाख रुपए है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते