लाइव न्यूज़ :

15 वर्षीय कोरी गॉफ ने विम्बलडन के लिए क्वॉलिफाई कर रचा इतिहास, बनी ये कारनामा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2019 5:17 PM

Cori Gauff: अमेरिका की 15 वर्षीय खिलाड़ी कोरी गॉफ ने विम्बलडन मुख्य ड्रॉ में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया है, जहां उनका सामना वीनस विलियम्स से होगा

Open in App

अमेरिका की 15 वर्षीय कोरी गॉफ गुरुवार को विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाई करते हुए नया इतिहास रच दिया है। कोरी ये कारनामा करने वाली प्रोफेशनल युग की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। कोरी गॉफ ने बेल्जियम की ग्रीट मिनेन को 6-1, 6-1 से हराते हुए अगले हफ्ते से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

पहले दौर में होगा वीनस विलियम्स से मुकाबला

विम्बलडन के पहले दौर में ही कोरी का सामना उनकी आदर्श और सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स से होगा। उन्होंने पहले ही सेरेना या वीनस से भिड़ंत को अपने लिए सपना सच होने जैसा बताया था। 

उन्होंने कहा, 'सेरेना ही वह वजह हैं जिससे मैं टेनिस खेलती हैं और इसीलिए मेरे पापा ने मुझे रैकेट देने का फैसला किया था।'

अपने प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ स्कूल के होमवर्क भी कर रही गॉफ ग्रासकोर्ट की अनुभवी खिलाड़ी की तरह खेल रही हैं और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में सीधे सेटों में जीत हासिल की है।

इस उपलब्धि के बाद गॉफ ने कहा, 'मैं जानती थी की मैं छिपी रुस्तम थी और मैं इसका लुत्फ उठा रही थी।'

2018 में फ्रेंच ओपन जूनियर का खिताब जीतने वाली गॉफ को विम्बलडन के मुख्य क्वॉलिफाइंग इवेंट के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया था और उन्होंने इसका शानदार अंदाज में फायदा उठाया।

वह विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली 2009 में ब्रिटेन की लौरा रॉबनस के बाद पहली 15 वर्षीय खिलाड़ी होंगी। 

उन्होंने कहा, 'मेरी सच में कोई उम्मीदें नहीं हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं। मेरे पेरेंट्स कभी भी मेरे सपनों पर अंकुश नहीं लगाते हैं और उन्होंने मुझसे जितना ऊंची हो सके उतनी ऊंची उड़ान भरने को कहा है।'

टॅग्स :विंबलडनवीनस विलियम्ससेरेना विलियम्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलWimbledon: 20 साल के अलकाराज ने खत्म की जोकोविच की बादशाहत, विम्बलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

अन्य खेलWimbledon 2023: 24 वर्षीय वोंड्रोसोवा बनीं विम्बलडन चैम्पियन, ओन्स जेब्युर को हराकर रचा इतिहास

अन्य खेलकार्लोस अलकराज और नोवाक जोकोविच का 'नाटू-नाटू' का हुक स्टेप करते हुए पोस्टर वायरल, देखें

क्रिकेटसेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं जो रूट, देखिए 6 छक्के लगाने के सवाल पर क्या कहा

अन्य खेलASB Classic 2023: सात घंटे तक चले मुकाबले में झू लिन ने सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस को 6-3, 2-6, 5-7 से हराया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!