मुंबई, 07 अगस्त: रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के बेहतरीन अभिनय से सजी और संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मूवी 'पद्मावत' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जल्द ही आ रहा यही आपके पसंदीदा चैनल कलर्स पर. मूवी 'पद्मावत' का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है.
इस मूवी का शुरुआती नाम पद्मावती था लेकिन राजपूत समुदाय से विवादों के चलते इसका नाम बदल कर पद्मावत रख दिया गया और 1 दिसंबर 2017 की जगह इसको 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ किया गया. मूवी ने देश - विदेश में जबर्दस्त कमायी की है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. मूवी को बेहतरीन अभिनय, संवाद, सिनेमेटोग्राफी के लिये बेहद सराहना मिली।