लाइव न्यूज़ :

क्या पहले से लिखी होती है Bigg Boss की स्क्रिप्ट?

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 28, 2020 14:41 IST

Salman Khan द्वारा होस्टेड टीवी रियल्टी शो bigg boss 13 टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। bigg boss का यह 10वां सीजन है। इसका पहला सीज़न साल 2006 में टेलीकास्ट हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देbigg boss 13 का प्रसारण से 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ।सुपरस्टार सलमान ख़ान लगातार 10वें एपिसोड में बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 या 16 फरवरी को हो सकता है।

बिग बॉस कहने को तो रियलिटी शो है लेकिन फ़ैन्स अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि बिग बॉस में सबकुछ रियल है या स्क्रिप्टेड ड्रामा? बिग बॉस के घर से निकाले जा चुके कई कंटेस्टेंट भी ऐसे आरोप लगाकर इस मामले को हवा देते रहते हैं। 

बिग बॉस सीज़न 10 के कंटेस्टेंट रह चुके कृष्णा की बहन आरती बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हैं।  अभी हाल ही कृष्णा ने इशारों में इशारों में कहा कि बीते सालों में बिग बॉस का फार्मेट काफी बदल चुका है। 

कृष्णा ने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में कहा - आजकल बिग बॉस के घर में हर किसी को पता है कि कब क्या कहना है, कब लड़ाई करनी है ताकि यह टीवी पर आ सके। लेकिन बिग बॉस की रियल्टी पर ये सवाल बेवजह नहीं उठते। बिग बॉस के हर एपिसोड में कुछ खास पैटर्न रिपीट होते हैं-

- बिग बॉस के हर एपिसोड में एक प्रेम कहानी का जन्म होता है (इमेज लगाएं- अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, कृष्णा-कश्मीरा शाह, युविका चौधरी- प्रिंस नरूला, अस्मित पटेल-वीना मलिक)- बिग बॉस में शामिल होने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट मैच्योर एज के होते हैं लेकिन हर एपिसोड में कुछ कंटेस्टेंट यह जानते हुए भी कि सबकुछ कैमरे में क़ैद हो रहा है, आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ते हैं।- बिग बॉस के लगभगर हर एपिसोड में सलमान ख़ान किसी ने किसी कंटेस्टेंट पर बुरी तरह भड़क जाते हैं। 

Bigg Boss में हर बार होने वाले ड्रामे

बिग बॉस सीज़न 13 लगातार 141 दिनों तक प्रसारण होगा। (Bigg Boss Contestants File Photo)
ऐसे रिपीटेड पैटर्न को देखते हुए यह सवाल ज़हन में अपने आप उठने लगता है कि क्या ये सब स्क्रिप्टेड है?  सच तो यह है कि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि  नहीं हुई है कि बिग बॉस की स्क्रिप्ट पहले से लिखकर दी जाती है या कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में अपनी मनमर्जी करते हैं। बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने का आरोप ज्यादातर उन प्रतिभागियों ने लगाया जिन्हें बिग बॉस के घर से निकाला गया था। अपने इविक्शन से जले-भुने प्रतिभागियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन बिग बॉस में विजेता रहे या अच्छा परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट ने समय-समय पर बिग बॉस के बारे में जो जानकारियाँ ठोस तौर पर पब्लिक को दी हैं वो काफी चौंकाने वाली हैं।

बिग बॉस का शो पहले से लिखा होता है या नहीं पता नहीं लेकिन यह बात लगभग पक्की हो चुकी है कि यह शो एडिटेड होता है। यहाँ हम आपको ऐसे फैक्ट बताएंगे जिन्हें पर ध्यान देने के बाद आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। 

यह जगजाहिर बात है कि बिग बॉस के घर में करीब 80 कैमरे लगे होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के घर में दो तरह के कैमरे लगे होते हैं-

रोबोटिक कैमरे और ट्रैक कैमरे। 

रोबोटिक कैमरे बिग बॉस के घर के अंदर लगे होते हैं और ट्रैक कैमरे घर के बाहर लगे होते हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट चौबीसों घण्टे घर के अंदर रहते हैं और उनकी हर एक्टिविटी कैमरे में रिकॉर्ड होते हैं।

भले ही बिग बॉस के कैमरे 24 घण्टे की रिकॉर्डिंग करते हों दर्शकों को यह शो केवल एक से डेढ़ घण्टे का ही दिखाया जाता है। इससे साफ है कि करीब 23 घण्टे की रिकॉर्डिंग एडिंटिंग करके निकाल दी जाती है। इससे साफ है कि बिग बॉस एक ऐसी फ़िल्म की तरह है जिसकी स्क्रिप्ट नहीं होती लेकिन शूटिंग किये गये 24 घण्टे के फुटेज में से प्रोड्यूसर एक डेढ़ घण्टे का एक शो बनाते हैं जिसे दर्शकों को दिखाया जाता है। 

Bigg Boss के विजेता और उपविजेता का रहस्योद्घाटन

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस सीज़न 4 की विजेता रही थीं। (Shweta Tiwari File Photo)
ऐसा नहीं है कि ये दावा हम कर रहे हैं। बिग बॉस 4 की विजेता श्वेता तिवारी ऑन-रिकॉर्ड कह चुकी हैं कि -- मैं बिग बॉस ज्यादा नहीं देखती। ये सच है कि बिग बॉस बहुत मजेदार है और लोग अक्सर ये बात करते हैं कि शो में ये हुआ वो हुआ लेकिन जब मैं ये शो देखती हूँ तो समझ ही नहीं पाती कि किस बात पर यकीन करूँ और किस बात पर यकीन नहीं करूँ क्योंकि मुझे पता है कि इसमें बहुत कुछ एडिटेड होता है। बहुत बार लम्बी चौड़ी बातों को काटकर दो लाइन का कर दिया जाता है जिससे गलतफहमियाँ पैदा होती हैं।"

बिग बॉस का शो एडिटेड होता है ऐसा कहने वाली श्वेता तिवारी अकेली नहीं हैं। बिग बॉस 11 की रनर-अप रह चुकी हिना ख़ान भी ऑन-रिकॉर्ड इस पर मुहर लगा चुकी हैं। हिना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "बिग बॉस की स्क्रिप्ट पहले से नहीं लिखी होती लेकिन यह बहुत अच्छी तरह एडिटेड शो है। इस शो की शानदार एडिटिंग की जाती है। आप जो कुछ देखते हैं और उसपर रिएक्ट करते हैं...इसके लिए मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराती।"

शो के विजेता और उपविजेता जब ख़ुद कह चुके हैं कि यह शो एडिटेड हैं तो उनपर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं!

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि 24 घण्टे का शो तो टीवी पर दिखाया नहीं जा सकता तो उसके कुछ हिस्से काटना तो नेचुरल है तो थोड़ा ठहरिये महान भारतीय फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे मानते थे- फ़िल्में केवल दो टेबलों पर बनती हैं- एक राइटिंग टेबल और दूसरी एडिटिंग टेबल

एडिटिंग का कमाल समझने-समझाने के लिए महान निर्देशक अल्फर्ड हिचकॉक का दिया उदाहरण सबसे सटीक है। एक टीवी इंटरव्यू में हिचकॉक ने जोर देते हुए कहा कि फ़िल्में मूलतः एडिटिंग से बनती हैं। हिचकॉक ने अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहा था कि मान लीजिए पहले शाट में एक आदमी खिड़की से बाहर देख रहा है, दूसरे शॉट में आपको दिखता है कि एक छोटा बच्चा बाहर खेल रहा है, तीसरे शॉट में कैमरा आदमी के चेहरे पर वापस आता है और आदमी मुस्कराता हुआ दिखता है। इस सीन से आपके मन में उसकी छवि एक भले आदमी की बनती है। अब एक दूसरे सीन में पहले शॉट में आदमी खिड़की से बाहर देख रहा है। दूसरे शॉट में एक लड़की को नहाते हुए दिखाया जाता है। तीसरे शॉट में कैमरा आदमी के चेहरे पर वापस आता है और उसे मुस्कराते हुए दिखाता है। इस सीन में आदमी की छवि बिल्कुल अलग बनती है।

हिचकॉक के दिए उदाहरण से आप समझ ही गये होंगे कि बीच की एक तस्वीर बदल देने से पूरे सीन का मतलब बदल जाता है। 

टॅग्स :बिग बॉस सीजन 13बिग बॉसबिग बॉस 12बिग बॉस 11सलमान खानसिद्धार्थ शुक्‍ला
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19 Double Eviction: अशनूर कौर और शहबाज बादशाह आउट?, फैंस को सलमान खान का झटका, फिनाले से प्रशंसक शॉक्ड

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टीवी तड़काRise and Fall winner: अर्जुन बिजलानी बने राइज एंड फॉल के विजेता, घर ले गए ₹28.10 लाख

टीवी तड़काBigg Boss 19: सलमान खान ने बिग बॉस में 'नोबेल शांति पुरस्कार' की आकांक्षा के लिए डोनाल्ड ट्रंप को किया तगड़ा रोस्ट

टीवी तड़काBigg Boss 19 Weekend ka Vaar: अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, पूछा- यहां क्या सोने के लिए आए हो?