बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले में अब कुछ ही घंटो का समय बचा है। ऐसे में अब हर किसी की निहार इस हर आखिर 12वें सीजन का विजेता कौन होगा।लहाल घर के अंदर 5 कंटेस्टेंट्स हैं। टॉप-5 में 3 सेलेब्रिटी और 2 कॉमनर सदस्य हैं। दीपक, दीपिका, रोमिल, श्रीसंत और करण ये पांचो ही घर के अंदर बचे थे और इन पांचों कंटेस्टेंट में कांटे की टक्कर है।
ऐसे में बाहर बैठी जनता अपने पसंदीदा प्रतियोगी को जिताने के लिए भर भर के वोट कर रही है। लेकिन फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जो फैंस के लिए बुरी हो सकती है।
‘द खबरी’ के मुताबिक फिनाले के कुछ समय पहले करणबीर और रोमिल को घर से बाहर हो जाएगे। कहा जा रहा है कि रोमिल पैसे लेकर घर से बाहर होंने तो करण कम वोट के कारण बाहर हो सकते हैं। जिसके चलते अब बिग बॉस सीजन के तीन टॉप कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। करणवीर बोहरा, और रोमिल चौधरी घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर और श्रीसंत बचे हैं।
दीपिका, श्रीसंत और दीपक तीनों ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वहीं, खबरों की मानें तो दीपिका शो की विजेता होंगी। ये खबरें भी जमकर सोशल मीडिया पर हैं। खैर विजेता कौन होगा ये थोड़ी देर फैंस को पता लग जाएगा।