बिग बॉस 12 में श्रीसंत गेम को खेलने वाले तेवर के रूप में दिख रहे हैं। लेकिन फिर भी एक बार फिर से घर के अंदर रोते हुए नजर आए हैं। सोमवार को फैंस ने उन्हें फूट फूटकर रोते देखा।
दरअसल वह क्रिकेट को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कैमरा के सामने वर्ल्ड कप के बाद की उस घटना का जिक्र किया जब मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया था, और तब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने श्रीसंत का नाम लेते हुए कहा कि श्री ने भी उस मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।इसके बाद उन्होंने सचिन को शुक्रिया भी कहा।
फैंस को कही ये बात
इसके बाद उन्होंने लोगों से भी माफी मांगी। श्री ने सीक्रेट रूम में कहा है कि अगर लोगों को लगता है कि मैं गलत था और मैंने कुछ उल्टा-पुल्टा किया है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। श्रीसंत ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो फिर से खेलेंगेस लेकिन बस तब तक मेरे पैर, इतना कहते हुए वह रुक गए और वह बुरी तरह से भावुक हो गए।
इसके बाद श्रीसंत ने अपना चेहरा टीशर्ट से ढक लिया और बच्चे की तरह रोने लगे। इस दौरान वह एक बच्चे की तरह काफी देर तर रोते रहे। उस दौरान श्रीसंत के साथ मौजूद अनूप जलोटा ने उन्हें चुप कराने की काफी कोशिश भी की।
उनको इस तरह रोते देख कर अनूप जलोटा ने उनसे कहा कि ''रो मत बहुत सपोर्टर्स हैं बाहर तुम्हारे।श्रीसंत ने यह भी कहा कि शायद उन्होंने खेल के दौरान बहुत दुश्मन बनाए, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह एग्रेशन अच्छा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब श्री घर के अंदर क्रिकेट को इस कद्र भावुक हुए हों उनका इस तरह का रूप पहले भी देखा जा चुका है।