बिग बॉस 12 का ये हफ्ता फैंस के लिए सबसे ज्यादा झटका वाला कहा जा सकता है। शो में इस सीजन के दमदार तीन प्रतियोगी करणवीर, नेहा और श्रीसंथ घर से बेघर होने के लिए नॉमीनेट हुए हैं। ऐसे में इस हफ्ते घर में नया ट्वीस्ट फैंस को देखने को मिलने वाला है।
ऐसे में इस हफ्ते वीक के मिड में कोई एक प्रतियोगी घर छोड़कर चला जाएगा। खबरों की मानें तो जो सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होने की लिस्ट में सबसे ऊपर है वह हैं नेहा। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि मेकर्स तड़का लगाने के लिए श्रीसंथ और करणवीर में से किसी एक को सीक्रेट रुम में भी भेज सकते है। बता दें कि सीक्रेट रुम में पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद है।
बता दें कि द खबरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि इस शो से नेहा पेंडसे के जाने के चांस सबसे ज्यादा है क्योंकि उनकी तबियत भी ठीक नहीं है। इसी के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें नेहा अपने कपड़े पैक करती हुई दिख रही हैं।