मुंबई, 24 सितंबर: बिग बॉस 12 अपने पहले हफ्ते में ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। शो के पहले हफ्ते में जहां सभी प्रतियोगी एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए तो वहीं, 12वीं सीजन के पहले कैप्टन को भी घरवालों ने चुन लिया है। इस सीजन की पहली कैप्टन बनीं रोशमी और कृति को लेकर घर में बवाल मच गया है।
ऐसे में नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें सजा दे दी है। उन्हें सजा के तौर पर नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का अधिकार छीनकर नॉमिनेट होने की ऐलान किया है।
सोमवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें नियमों की अनदेखी करने वाले घरवालों का वीडियो दिखाया गया है, इसमें कोई सोते हुए दिख रहा है तो कोई माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। बिग बॉस ने कृति-रोशमी को उल्लंघन करने के कारण डांटते हुए कहते नजर आते हैं कि आप सब नियमों के पालन के प्रति गंभीर नहीं हैं।
कृति-रोशमी आप अपनी कैप्टन की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे हैं। इसलिए आपसे नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने का अधिकार छीना जाता है। इस ऐलान के बाद एक बार फिर से घरवालों के बीच लड़ाई झगड़े का रूप देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस के ऐलान के तुरंत बाद ही सोमी-सबा की कृति से जमकर बहस होती है। वहीं, रोशमी कृति के रवैये से खासा आहात होती हैं और रोती हुई भी नजर आने वाली हैं।