बिग बॉस 11 की शिल्पा शिंदे विनर बन चुकी हैं। शिल्पा शिंदे फिनाले में हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पछाड़ कर विनर बनी हैं। हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे। शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। बिग बॉस 11 के विनर की घोषणा होते ही शिल्पा शिंदे के लिए सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगने लगा। सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे को सिर्फ आम यूजर्स ने ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटियों ने भी बधाई दी। यहां तक बधाई देने में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज ने भी उन्हें बधाई दी है।
शिल्पा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज ने ट्विट कर शिल्पा को वोट देने वाले सभी फैन्स को धन्यवाद दिया। वहीं, बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी ट्विट कर कहा कि लव यू शिल्पा शिंदे, तुमने बहुत अच्छा खेला। इसके अलावा बिंदू दारा सिंह ने भी शिल्पा को बधाई दी। आप भी देखें किन-किन सितारों ने शिल्पा को बिग बॉस की विनर बनने के लिए बधाई दी है।
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 11 में 6 सेलिब्रटी समेत 19 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। यह सीजन 1 अक्टूबर 2017 को शुरू हुआ और 14 जनवरी 2018 तक चला। इस सीजन के टॉप चार में दो लड़के और दो लड़कियां फाइनल में पहुंची।