मुंबईः पिछले दिनों सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार की मांग उठी थी। वजह बनी थी मौजूदा समय की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स। कपिल शर्मा पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने शो द कपिल शर्मा शो पर फिल्म को प्रोमोट करने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था।
इस बीच अनुपम खेर, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने सामने आकर सच बताया कि शो पर फिल्म की टीम क्यों नहीं पहुंची। अभिनेता ने एक टीवी कार्यक्रम में इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अनुपम खेर ने सच्चाई बताते हुए कहा कि मुझे कहना होगा कि कपिल की तरफ मेरे पास फोन आया था।
अनुपम खेर ने आगे बताया, मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बहुत सीरियस है। इसके लिए मैं शो में नहीं जा सकता हूं। कपिल की तरफ से दो महीने पहले मेरे पास फोन आया था। मैं इस शो में पर इसलिए नहीं गया क्योंकि ये एक फनी शो है। अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म को लेकर कपिल के मन में कोई गलत भावना नहीं है।
अनुपम खेर का वीडियो साझा करते हुए कपिल शर्मा ने उनका आभार जताया है। कपिल ने कहा कि 'मेरे खिलाफ लगे सारे इल्जामों को गलत बताने के लिए शुक्रिया पाजी और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दीय खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।'
इससे पहले कपिल ने इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा था, यह सच नहीं है राठौर साहब। आपने पूछा इसलिए बता दिया बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको स्पष्टीकरण देने का क्या फ़ायदा। एक अनुभवी सोशल मीडिया यूजर के रूप में बस एक सुझाव:- आज के सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर विश्वास न करें। धन्यावाद।"